जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते का 'दिलबर' गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' की सफलता के बाद अब फिल्म 'सत्यमेव जयते' आ रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और जॉन एक बार फिर एक्शन करते नजर आ रहे है। ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहे है। अब फिल्म का सबसे फेमस गाना 'दिलबर' रिलीज़ हो गया है।
'दिलबर' गाना सुनते ही सुष्मिता सेन का पुराना गाना याद आता है, तो आप बिलकुल ठीक हैं। दरअसल इस गाने में फिल्म 'सिर्फ तुम' के इसी डांसिंग नंबर को फिर से रीक्रिएट किया गया है। 'सिर्फ तुम' के इस गाने को सिंगर अल्का याग्निक ने अपनी आवाज दी थी और इसका संगीत समीर ने दिया था।अब नए 'दिलबर' गाने में नोरा फतेही नजर आ रही हैं और इस गाने को सिंगर नेहा कक्कड़, धवानी भानुशाली और इक्का ने अपनी आवाज दी है। जहां असली गाने में झरने और पहाड़ दिखाए गए थे तो वहीं नए गाने में इस गाने को एक गैंगस्टर फिल्म के आइटम नंबर के अंदाज में फिल्माया गया है। गाने के बीच में जॉन एक्शन करते नजर आ रहे है।फिल्म 'सत्यमेव जयते' का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज वाजपेयी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' भी रिलीज़ होगी।