जयपुर के कारीगरों ने बनाया मणिकर्णिका का कॉस्ट्यूम और जूलरी, लगा 6 महीने का समय
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतिजार हर किसी को बहुत ही बेसबरी है। फिल्म के दौरान कंगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के लुक में नज़र आएगी। आपको बता दें कि फिल्म में कॉस्ट्यूम से लेकर जूलरी तक डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की है।
हाल में नीता लुल्ला ने अपने इस्ट्राग्राम अकाउंट में कंगना के साथ-साथ अन्य़ कलाकारो के लुक्स के साथ-साथ उनके बारें में खास बाते बताई है। आपको बता दें कि इस फिल्म में जो भी ज्वैलरी इस्तेमाल की गई है वो सभी जयपुर के कारीगरो ने बनाई है। कंगना फिल्म में हैवी कॉस्ट्यूम में नजर आई है। उन्होंने बारावरी नाम की साड़ी पहनी है। जिसकी लंबाई की बारें तो यह पूरे 12 गज की होती है। जिसका वजन 10 किलो था।
नीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि मणिकर्णिका की कॉस्ट्यूम्स पर करीब छह महीने का समय लगा। दो महीने तक उन पर रिसर्च वर्क हुआ। इसके बाद के चार महीनों में ट्रायल्स और लुक टेस्ट्स हुए।