Bollywood News:सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेल बॉटम, खिलाड़ी ने किया ऐलान
कोरोना वायरस ने अभी तक देश में सिनेमाघरों को पूरी तरह से खुलने नहीं दिया है। फिर भी अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई आगामी फिल्म बेल बॉटम की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम अगले महीने 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय ने एक टीजर भी शेयर किया है। इसमें बेल बॉटम की पूरी टीम है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म वर्ल्ड वाइड सिनेमाघरों में 19 अगस्त, 2021 को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि बेल बॉटम आपका मनोरंजन करने के लिए 19 अगस्त को आपसे मिलने आएंगे।(मराठी टेलीविजन पर श्रेयस तलपड़े की वापसी;
ट्वीट करें:
Mission: To Entertain you on the BIG SCREEN
Date: August 19, 2021
Announcing the arrival of #BellBottom! #BellBottomInCinemasAug19@vashubhagnani @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain pic.twitter.com/4z9jCdmJj3 — Akshay Kumar (@akshaykumar) July 30, 2021
इस बीच फिल्म बेल बॉटम पिछले साल रिलीज होनी थी। हालांकि, कोरोना की हालत को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दौर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूट होने वाली यह अक्षय कुमार की पहली फिल्म थी। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इससे दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।