बॉलीवुड की स्टारकिड् जाह्नवी कपूर की बात करे तो अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। मौका कोई भी हो जाह्नवी कपूर अक्सर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते नज़र आती है। वह यह बात अच्छी तरीके से जानती है कि किस इवेंट में किस तरह नजर आना है। हाल में एक अवॉर्ड शो में जाह्नवी कपूर कहर बरपाती हुई नजर आईं। जिसकी तस्वीरे काफी वायरल हो रही है।

हाल में जाह्नवी कपूर 25 वें एसओएल लायंस गोल्ड अवार्ड्स में शिरकत करने पहुंची थी। इस खास इवेंट के लिए उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन में से पहना था। जाह्नवी की ऑउटफिट की बात करे तो बहुत ही यूनिक और डिफरेंट रहा इस बार जाह्नवी का लुक। जाह्नवी के लुक की बात करें तो वह प्रिंटेट क्रॉप और फिटेड ब्लाउज के साथ पैंट और उसके ऊपर स्कर्ट पहनी हुई थी।

वहीं फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं। इन फिल्म में इनके अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर और अनिल कपूर नजर आने वाले है। इस फिल्म में जाह्नवी 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक के रुप में नजर आने वाली है।


Related News