न्यू हेयर स्टाइल के साथ सामने आया जाह्नवी कपूर का हॉट का लुक, लगी बेहद खूबसूरत
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर अक्सर चर्चा में रहती है। फिल्म के साथ साथ जाह्ववी ने फोटोंशूट की दुनिया में भी अपना पहला कदम इसी साल रखा जाह्ववी ने वोग मैगजीन के लिए इस साल अपना हॉट फोटोशूट दिया तो वही साल 2018 के अंत मे जाह्ववी एक बार फिर से एक मैगजीन पेज पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दी ।
जाह्नवी के स्टाइलिंग सेंस की वजह से लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इन दिनों जाह्नवी अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में है। वैसे तो मौका कोई भी हो जाह्नवी आए दिन अपनी स्टाइलिंग सेंस और ग्लैमरस अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
हाल मे जाह्ववी ने फेमस मैगजीन कॉस्मोपॉलिटन के लिए अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसकी ये खूबसूरत तस्वीरें सामनें आई है इन तस्वीरों मे जाह्ववी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है।