जाह्नवी कपूर पर भड़की टीवी की ये जानी-मानी एक्ट्रेस
सिनेमा डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर ने केंद्रीय मंत्री, पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को आंटी कह डाला हैं। यह बात स्मृति ईरानी को नागवार गुजरी और आखिर में जाह्नवी को माफ़ी मांगनी पड़ी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें जाह्नवी और स्मृति एक साथ दिख रही हैं।
एक वीडियो स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके साथ कैप्शन भी डाला..और लिखा कि, 'कोई मुझे शूट कर दे’ वाला पल- ‘जब जाह्नवी कपूर ने लगातार आंटी कहने पर बहुत ही प्यार से माफी मांगी और आपको कहना पड़े- 'कोई बात नहीं बेटा.’ ये आजकल के बच्चे। #auntykiskobola.
बता दे हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों की अचानक मुलाक़ात हुई थी। बता दे जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की हैं। इसके बाद अब वे गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखाई देंगी। जोकि कारगिल युद्ध के दौरान पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट अधिकारी थीं।