इंटरनेट डेस्क। हम हमेशा ही देखते है कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की स्किन खिली-खिली और ग्लो करती है। इवेंट, फंक्शन, अवॉर्ड शो हर जगह पर बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट लुटती हुई नजर आती है। हालांकि अपनी खूबसूरती को बनाए रखना कोई आसान काम नहीं होता है।

बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलिन भी अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट में रहती है। लेकिन ऐसा क्या है जिसकी वजह से उनकी स्किल हमेशा ग्लो करती है। तो चलि आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर हम आपको बताते है उनकी ग्लोलिंग स्किल का ब्यूटी सीक्रेट क्या है।

जैकलिन न केवल अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस बल्कि अपनी ब्यूटी और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। बता दे कि जैकलीन रोज सुबह गरम पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर डालकर पीती हैं। उसके बाद अभिनेत्री अपने चेहरे को धोकर मॉइस्चराइजर भी लगाती हैं।

अभिनेत्री बताती हैं कि " मैं हमेशा से ही क्लीजिंग और टोनिंग में विश्वास रखती हूं और इसलिए ही समय-समय पर ये करती रहती हूं।

मुझे घरेलू उपचार में भी विश्वास है इसलिए मैं शहद और दही का फेस पैक बनाकर लगाती हूं और यह मेरी त्वचा को सूट करता है। होठों को कोमल और पिंक बनाने के लिए मैं शहद लगाती हूं। इसके साथ ही त्वचा को मुलायम और कोमल त्वचा बनाए रखने के लिए बॉडी शॉप का विटामिन-ई ओवरनाइट सीरम-इन-ऑइल लगाती हूं।

अभिनेत्री आगे बताते है कि अपनी आंखों और गालों पर टिशू पेपर या फिर किसी पतले कपड़े में आइस क्यूब को लपेटकर चेहरे पर मालिश करती हूं।

Related News