पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं ईशान खट्टर की सौतेली मां वंदना सजनानी, मीडिया से बात करते हुए किया खुलासा
कोरोना काल हर किसी के लिए मुश्किल दौर साबित हुआ है। बीते साल आए इस कोरोना संक्रमण ने सभी के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इस संक्रमण की वजह से कोई शारीरिक रूप से टूट गया तो कोई आर्थिक रूप से कमजोर हो गया। हाल ही हाल ईशान खट्टर की सौतेली मां और अभिनेत्री वंदना सजनानी ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में खुलासा किया है।
हाल ही में वंदना सजनानी ने एक न्यूज वेबसाइट के साथ खास बातचीत की है। इस बातचीत में वंदना ने बताया है कि बीते एक वर्ष से अब तक उनका समय बेहद खराब गुजरा है। वंदना ने बताया अस्पताल के लगे चक्करों की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल वो प्रसव के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं।
आगे वंदना ने बताया कि, 'एक एक्टर के रूप में यहां हम बहुत सारी बचत की बात कर रहे हैं, पिछले पूरे साल केवल अस्पताल में भर्ती होने पर बहुत सारी बचत कम हो गई। काम बिलकुल नहीं हुआ और जितनी बचत थी वो भी अस्पताल में भर्ती होने में और इस दो साल के लॉकडाउन में खर्च हो गई। मेरा बेटा कुछ महीनों के लिए आईसीयू में भर्ती था और तब से मैंने केवल एक एड में काम किया है।