ईशा अंबानी की पानेतर साड़ी, हर दुल्हन की बन रही है पहली पसंद
साल 2018 की बात करे तो बी-टाउन और टीवी सेलेब्स की शादियों का सीजन रहा। पहले दीपिका फिर प्रियंका और अब वहीं हाल में देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लाडली ईशा की शादी हुई जो अभी तक खूब चर्चा बटौर रही है। शादी के दिन ईशा के ब्राइडल लुक लोगों को खूब इम्प्रेस किया। ईशा द्वारा शादी में पहने ब्राइडल वियर ड्रेस ने फैशन की दुनिया में एक नया ही ट्रेंड सेट कर दिया है जो आजकल लड़कियों की पसंद बन रहा है।
शादी के दिन ईशा ने पानेतर साड़ी पहनी थी, ईशा की शादी में पुराने फैशन में मॉडर्न टच का तड़का देखने को मिला, जिसने एक नया फैशन ट्रेंड सेट कर दिया है। बता दें कि ईशा अंबानी ने शादी में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का आइवरी कलर का हैवी वर्क लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने अपनी मां नीता अंबानी की शादी की सुर्ख लाल साड़ी को दुपट्टे के तौर पर कैरी किया था।
ईशा अंबानी के इसी लुक को देखकर दुल्हनों में पानेतर साड़ी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आप भी ईशा की तरह पानेतर साड़ी को मॉडर्न टच देकर अपने ब्राइडल आउटफिट को खास बना सकती हैं।