क्या आमिर-किरण के तलाक के पीछे है इस महिला का हाथ, ट्विटर पोस्ट से सामने आई सच्चाई
3 जुलाई को ख़बर आई थी कि एक्टर आमिर खान और उनकी डायरेक्टर बीवी किरण राव ने तलाक लेने का फैसला किया है, शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया, ये ख़बर आते ही ट्विटर पर #AamirKhan तो ट्रेंड हुआ ही, साथ ही #FatimaSanaShaikh भी ट्रेंड होने लगा। आपको इस बात का पता तब चलेगा जब आप पोस्ट के कमेंट पढ़ेंगे।
रोमियो नाम के यूज़र ने लिखा कि- ये क्या है? ये आदमी सत्यमेव जयते होस्ट करता था! मुझे लगता है कि इसने किरण को फातिमा के लिए छोड़ा है. टिंगू की बस हाइट कम है, कारनामे बड़े-बड़े
अमित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि आमिर खान हर 15 साल में अपनी पत्नी बदल देते हैं, पहली पत्नी रीना दत्ता 15 साल. दूसरी पत्नी किरण 15 साल और अब तीसरी होगी #FatimaSanaShaikh. लव जिहाद हकीकत है।
एक यूजर ने तो हद पार कर दी,लिखा कि फातिमा सना शेख आमिर खान के तलाक की वजह हैं, मूल रूप से, आदमी तब तक कोई गलत काम नहीं कर सकते जब तक कि कोई महिला उनके जीवन में न आए।