बॉलीवुड फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था। इस खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। फिल्म इंडस्ट्री इरफान खान के सदमे से अभी तक उबर भी नहीं पाई है। इसी दौरान फिल्म के निर्देशक आनंद गांधी ने कोरोना वायरस महामारी जैसे ही एक सब्जेक्ट पर फिल्म लिखने की तैयारी शुरू कर दी थी। इस फिल्म को निर्देशक इरफान खान को ही ध्यान में रखकर लिख रहे थे। फिल्म की स्क्रिप्ट पर बीते 5 साल से काम चल रहा था।

लेकिन अब इरफान खान के निधन से निर्देशक आनंद गांधी को बड़ा झटका लगा है। निर्देशक की फिल्म की स्क्रिप्ट एक बार फिर थम गई है। हाल ही में इस बारे में मिड डे को दिए इंटरव्यू में निर्देशक आनंद गांधी ने खुलकर बात की है।


उन्होंने कहा, ‘हम पहले महामारी का असली रुप फिल्म के जरिए बताने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब ये हमारे बीच ही है। अब मुझे लोगों को इसके बारे में समझाने की जरुरत नहीं है। इसीलिए हमें फिल्म की स्क्रिप्ट में फिर से कुछ बदलाव करने होंगे। अब इरफान खान की जगह इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले है।

Related News