ब्राइ़ड अक्सर अपने वेडिंग लहंगे को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, उनका हमेशा नजर लेटेस्ट कलेक्शन पर रहता है, अब इस साल जिनकी शादी होने वाली है , उन ब्राइड्स को सोचने की जरुरत नहीं क्योकि एक्ट्रेस कृति ने हाल में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिससे आप वेडिंग लहंगा का आईडिया ले सकती है।


कृति ने यह फोटोशूट Khush Wedding Magazine के लिए करवाया जिसमें कवर पेज के लिए उन्होंने मॉडर्न स्टाइल सीक्वेंस वर्क लहंगा और ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी किया जोकि रिसेप्शन फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

लहंगे के साथ-साथ आप ब्लाउज़ का भी बेस्ट आईडिया ले सकती है , साथ ही ब्राइडल ज्वेलरी के भी लेटेस्ट आइडिया ले सकती हैं।

Related News