Indian Idol 12: Karan Johar के सामने ही रो दीं Sayali Kamble, कहा मुझे ट्रॉफी...
सयाली कांबले इंडियन आइडल 12 के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस वीकेंड सेमीफाइनल एपिसोड में वो करण जौहर के सामने परफॉर्म करती दिखाई देंगी। वीकेंड पर सयाली कांबले स्टेज पर ही रोती दिखेंगी।
जब मेकर्स उन्हें वीडियो के माध्यम से उनकी जर्नी दिखाएंगे, तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़ेंगे। सयाली कांबले कहेंगी कि उन्हें विजेता की ट्राफी अपने लिए नहीं बल्कि अपने रिश्तेदारों और चाहनेवालों के लिए चाहिए, जो दिन-रात उनके लिए प्रार्थना करते हैं।
अब देखना ये है 5 फाइनलिस्ट में किसके सर पर सजती है Indian Idol 12 की ट्रॉफी, बहुत जल्द फ़ाइनल होने वाला है।