Indian Idol 12 के सवाई भाट का पहला गाना ‘सांसें’ यूट्यूब पर हुआ रिलीज, कुछ ही घंटों में धमाल
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपना वादा पूरा कर दिया है, जी हां, उन्होंने ‘इंडियन आइडल-12’ के कंटेस्टेंट सवाई भाट को सिंगिंग करियर में ब्रेक देने की बात कही थी और अब उन्होंने सवाई भाट का पहला गाना रिलीज कर दिया है, इस मौके पर नागौर के निवासी सवाई भाट के फैंस काफी उत्साहित हैं।
सवाई भाट का पहला गाना ‘सांसें’ को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है, जहां इस वक्त ये गाना सोशल मीडया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, आपको बता दे,पिछले हफ्ते इस शो से सवाई भाट बाहर हो गए थे. जीस वजह से उनके फैंस काफी निराश थे, लेकिन अब इस नए गाने के साथ उन्होंने फिर से मौसम बदल दिया है। .
5 घंटे पहले इस गाने को रिलीज किया था,जहां अब तक इस गाने को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जहां 1 लाख लोगों ने इस गाने को लाइक किया है,और इसके साथ ही इस गाने पर 9 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।