कोरोना का कहर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ता जा रहा है। अब उदित नारायण के बेटे और इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी वाइफ श्वेता भी कोविड-19 संक्रमित हैं। आदित्य ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की है।


फैन्स से कहा दुआ करें

आदित्य ने लिखा है, दुर्भाग्य से मेरी वाइफ श्वेता और मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव है और हम क्वॉरंटीन हैं। प्लीज सेफ रहें। प्रोटोकॉल्स फॉलो करें और हमें दुआओं में रखें। ये भी बीतेगा। आदित्य के फैन्स और फ्रेंड्स उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने लिखा है, गेट वेल सून। वहीं अध्ययन सुमन ने लिखा है, बिहारी है तू, चिल।

फिलहाल नहीं होस्ट करेंगे शो

इंडियन आइडल के लेटेस्ट एपिसोड में जय भानुशाली होस्ट के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि ये शूट आदित्य को कोरोना होने के पहले ही हो गया था। वह बाहर थे इस वजह से एक एपिसोड के लिए जय को लिया गया था।

Related News