फीस के मामले में साउथ फिल्मों की ये अभिनेत्रियां बॉलीवुड की एक्ट्रेस को देती हैं टक्क
बात करे आज के समय में बॉलीवुड की तो उससे ज्यादा लोगों में साउथ फिल्मों का क्रेज भी बहुत है। देशभर में साउथ की फिल्मों को न सिर्फ पसंद किया जाता है बल्कि उनके एक्टर और एक्ट्रेसेस को काफी फॉलो भी किया जाता है। वहीं ये स्टार्स कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं।बात करें साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस की तो वो भी बॉलीवुड स्टार्स के बराबर ही फीस चार्ज करती हैं।
काजल अग्रवाल
साउथ इंडिया की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक काजल अग्रवाल हैं। हाल ही में उन्होंने बिजनेस मैन गौतम किचलू संग शादी रचाई, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में रहीं। काजल ने तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि वह साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती है। काजल एक फिल्म के लिए तीन करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
सामंथा अक्किनेनी
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी अपनी एक्टिंग और फैशन के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। सामंथा साउथ इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक फिल्म के लिए वह करीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस एक एनजीओ की भी मालकिन हैं। वहीं एक्ट्रेस शादी के बाद भी अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनो को बखूबी संभाल रही हैं।
तमन्ना भाटिया
साउथ इंडस्ट्री की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक तमन्ना भाटिया एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि हिंदी फिल्मों में उन्हें खास पसंद नहीं किया गया।
अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बता दें कि बाहुबली में देवसेना के किरदार में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में काफी बढ़ गई। बाहुबली, अरुंधती, और सिंघम जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं।