न्यू ईयर सीजन सुरु हो चूका है और ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए विदेश घूम रहे है। अगर बात हम एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान की करें तो इन दिनों वो स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे है। वैसे अक्सर करीना अपने लाडले बेटे तैमूर की वजह से चर्चे में रहती है। बात तैमूर की करें तो तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वह ठंड में मस्ती करते दिखाई दे रहे है।


सोशल मीडिया पर सैफ-करीना की वेकेशन की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इस दौरान करीना ब्लैक जीन्स और ऑलिव कलर के श्रग में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने लॉन्ग शूज वियर किए थे। करीना का ये लुक विंटर के लिए बहुत ही बेस्ट है।

वही सैफ अली खान सूट बूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। अपने इस तवीर की वजह से करीना और सैफ खुशियां बटोरते नज़र आ रहे है। अगर आप तस्वीर देखेंगे तो तस्वीरें में सैफ करीना से नजरें नहीं हटा पा रहे।


Related News