संजू में मुन्नाभाई रोल के इस डायलॉग पर यूजर्स मीम्स बनाकर उड़ा रहे मजाक
इंटरनेट डेस्क |राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' ने 6 दिन में फिल्म ने 180 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग और उनके लुक को लोगों ने काफी पसंद किया है। वहीं फिल्म में संजू और कमली की दोस्ती भी कमाल की थी। इन दोनों की दोस्ती के सीन दर्शकों को भावुक कर देने वाले भी थे। यह फिल्म साल की ओपनिंग फिल्म तो है ही लेकिन दर्शकों के बीच इतनी पॉपुलर हो गई है कि अब इसके इंटरनेट पर मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे है।फिल्म के कई सीन का सोशल मीडिया लवर्स मजाक बना रहे हैं। फिल्म के कुछ सीन आपको बताते हैं। पहला वो सीन जिसमें मुन्नाभाई के रोल में रणबीर होते हैं और उस समय वो कहते हैं कि 'वो बाहर casualty में कोई मरने की हालत में रहा, तो उसे फॉर्म भरना जरूरी है क्या? इसके बाद क्लास में बैठे सारे लोग हंसने लगते हैं। यह सीन लोगों का फेवरेट सीन बन रहा है। इसी सीन पर कई सारे मीम्स बनाए गए हैं। इस सीन पर एक यूजर ने लिखा वो खिलजी को अपुन से कम्पयेर करना जरुरी है क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा वो बी.टेक के बाद जॉब करना जरुरी है क्या?एक यूजर ने रणबीर कपूर की जगह सलमान का चेहरा लगाकर लिखा कि वो फुपाथ पर जगह तो कार रोड पर चलाना जरुरी है क्या? एक यूजर ने बड़ा ही मजेदार कमेंट किया बारिश हो रही हो तो दालवडा गोटा और भाजिया खाना जरुरी है क्या? किसी ने लिखा- ये बैंक लोन लौटाना जरूरी है क्या? एक ने लिखा- एयरपोर्ट पर चेकिंग जरूरी है क्या? वहीं किसी ने लिखा कि अगर बाहर बारिश हो रही है तो इंस्टाग्राम पर अपडेट करना जरुरी है क्या? इस तरह सीन को लेकर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं।