रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' एक बार फिर से दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन के इस शो से अबतक बहुत सारे कंटेस्टेंट हिस्सा ले कर लाखों जीतकर जा चुके हैं। मंगलवार का केबीसी 14 का भी दिलचस्प रहा। मंगलवार को हॉट सीट पर कंटेस्टेंट विक्रम खुराना पहुंचे। विक्रम सोमवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट थे जो 6 सवालों का सही जवाब देकर 20 हजार रुपये जीत चुके थे। वहीं मंगलवार को खेल की शुरुआत 7वें सवाल से हुई। इस सवाल का उत्तर देकर वो 40 हजार रुपये जीत सकते थे।

25 लाख रुपये जीतने में दोस्त ने की मदद
विक्रम खुराना ने बड़ी समझदारी और सूझबूझ के साथ खेलते हुए 12.50 लाख रुपये का पड़ाव पार किया। इसके बाद वो 25 लाख रुपये के सवाल पर अटक गए। उन्हें इस सवाल का जवाब पता नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त की मदद ली। उन्होंने वीडियो कॉल पर उनसे बात करके सही जवाब दिया। इसके बाद 50 लाख के सवाल का सही जवाब भी विक्रम ने आसानी से दे दिया।


अटल बिहारी से जुड़ा था 75 लाख का ये सवाल
इसके बाद विक्रम खुराना के सामने 75 लाख का सवाल आया। इस वक्त उनके पास कोई भी लाइफलाइन्स नहीं बची थी। 75 लाख के लिए विक्रम से ये सवाल पूछा गया था।

सवाल- लाहौर के लिए सबसे पहली सदा-ए-सरहद बस यात्रा के दौरान, श्री अटल बिहारी वाजपेयी किन ज्ञानपीठ विजेता की कविताएं लेकर गए थे?

ये थे ऑप्शन्स-

A. अली सरदार जाफरी

B. फिराक गोरखपुरी

C. शहरयार

D. सुमित्रानंदन पंत

इस सवाल का सही जवाब A. अली सरदार जाफरी था।

Related News