IIFA 2022 में फरहान अख्तर और शाहिद कपूर की एंट्री का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे हैं. जी दरअसल फिल्मी दुनिया के इस मेगा इवेंट में बॉलीवुड के इन सितारों ने गधों पर सवार होकर एंट्री ली थी और इसे देखने के बाद लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. आईफा 2022 का प्रसारण 25 जून 2022 से कलर्स टीवी पर किया जाएगा और मेकर्स ने इस ग्रैंड इवेंट का टीजर वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है। इस साल के IIFA अवॉर्ड्स अबू धाबी में आयोजित किए गए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, शाहिद कपूर और फरहान अख्तर के इस वीडियो की बात करें तो इसे कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. शाहिद कपूर और फरहान अख्तर गधे पर सवार होकर एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर ने कहा, 'जो कभी हमर, स्पोर्ट बाइक या आग के बीच में एंट्री लेते थे, अब गधों के साथ एंट्री ले रहे हैं. इस पर फरहान अख्तर ने कहा, 'गधे भी ऐसा ही सोच रहे होंगे. मुझे पप्पू कहना चाहिए, अच्छी सवारी।'

इस पर शाहिद कपूर ने उनका शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद फरहान अख्तर गधे की तरफ इशारा करते हुए शाहिद कपूर से पूछते हैं कि वह कितना देते हैं? तो जवाब में शाहिद कपूर ने कहा- 'दो बार सुबह और दो बार शाम को'. वहीं इस बात से उलझे फरहान अख्तर कहते हैं कि ये क्या बोल रहे हो? तब शाहिद कपूर ने जवाब दिया- 'दूध।' वहीं इस पर दर्शक खुलकर हंसते हैं. कई यूजर्स को ये डबल मीनिंग बात पसंद नहीं आई और वे दोनों स्टार्स को ट्रोल कर रहे हैं.

Related News