बचपन में रानू मंडल की गोद में बैठकर खाना खाता था ये बॉलीवुड अभिनेता
रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल ने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा कि वह रातोरात इतनी महशूर हो जाएगी। सोशल मिडिया में उनका एक वीडियो इतना वायरल हुआ की वह फेमस हो गई। वैसे इन दिनों रानू काफी चर्चे में आए दिन उनके एक के बाद एक खुलासे हो रहे है।
हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया हैं की, वह सालों पहले गुजरे ज़माने के अभिनेता फिरोज खान के बेंगलुरु स्थित घर में काम करती थी। जहां वह उनके घर का खाना बनने के साथ साथ घर का सारा काम करती थी।
जिस समय रानू उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर रह चुके फरदीन खान का पूरा ख्याल रखती थी। इतना ही नहीं बल्कि बसहैं में फरदीन को रानू अपनी गोद में बिठाकर खाना खिलाया करती थी। साथ ही खुलासा हुआ हैं की, रानू मंडल ने दो शादिया की थी,और वह दो बेटे और दो बेटों की मां हैं। कहा जाता हैं की, पति के मृत्यु के बाद रानू ने मानसिक स्थिति ख़राब हो गई थी, जिसके बाद वह फिरोज के घर से बिना बताये घर से भागकर मंबई आई थी।