खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हुमा कुरैशी लेती है इन ब्यूटी टिप्स की मदद
इंटरनेट डेस्क| हुमा कुरैशी के सिर्फ इंडिया ही नही पुरे वर्ल्ड में लाखो फैन्स है , खूबसूरती के आगे दीवाने हुए पड़े है , हुमा ने बोलीवुड में गैंग्स और वशिपुर में , बदलापुर में , जों एलएलबी में बहुत अच्छी एक्टिंग की है और ये फिल्मे हीट भी रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी एक्टिंग और फिटनेस के कारण कई लोगों के दिल पर राज करती हैं। आजकल हुमा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में है। उन्होंने काफी कम समय में अपना वजन कम कर लिया है।
फेशियल : हुमा फेशियल कम कराती है। परन्तु समय-समय पर क्लीनअप करवाती रहती हैं। हुमा का कहना है कि चेहरे पर शहद लगाना चाहिए क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे को साफ और हैल्दी रखते हैं।
मेकअप: हुमा अपने साथ लिपबाम और ब्लशर जरूर रखती हैं। वहीं उन्हें रेड लिपस्टिक व विंग्ड आई मेकअप पसंद है। वह चेहरे पर केवल कंसीलर और ब्लशर का इस्तेमाल करती है।
बालों के लिए हुमा ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करती है। अपने बालों की समय-समय पर हेयर रिपेयर ट्रीटमेंट्स करवाती रहती हैं। इसके अलावा वह हेयर स्पा और डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट्स भी करवाती है। हफ्ते में 3 बार बालों की मालिश करके स्टीम लेती हैं।