ऋतिक ने ठुकराया संजय लीला भंसाली का प्रपोजल, तो क्या सलमान होगें राजी?
संजय लीला भंसाली एक ऐसे डायरेक्टर है जो हमेशा किसी रोचक विषय पर ही फिल्म बनाने के लिए जाने जाते है। संजय लीला भंसाली ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी है। संजय लीला भंसाली ने अपने करियर में पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी विवादित फिल्में बनाई है।
बॉलीवुड का ये डायरेक्टर अब एक ओर शानदार फिल्म लाने के बारें में योजना बना रही है। लेकिन इस फिल्म में भंसाली ने दीपिका—रणवीर को न लेकर किसी अन्य हीरो हीरोइन के लेने की सोच रहे है। भंसाली अपनी आने वाली फिल्म में ऋतिक रोशल के साथ काम करने की सोच रहे है। संजय लीला भंसाली साउथ की एक फिल्म 'पुलिमुरुगन' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए उनकी पहली पंसद ऋतिक रोशन है। लेकिन ऋतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से मना कर उनका दिल तोड़ दिया। पुलिमुरूगन एक एक्शन आधारित फिल्म है। इस फिल्म के लिए ऋतिक उनकी पहली पसंद थे।
फिल्म पुलिमुरूगन के रीमेक से ऋतिक के मना करने पर डायरेक्टर भंसाली सलमान खान को अप्रोच करने की प्लानिंग कर रहे हैं। सलमान और भंसाली ने साथ में साल 1999 में हम दिल चुके सनम में साथ काम किया था।