Bollywood News:उम्मीद है कि गणपति जी समस्या हल कर देंगे: मामा-मामी से अनबन की खबरों के बीच कृष्णा
गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा के बीच विवाद पिछले कुछ सालों से लगातार सामने आ रहा है वही हाल ही में जब कृष्णा ने गोविंदा के साथ कपिल शर्मा के शो पर स्टेज शेयर करने से इंकार कर दिया तो उसके बाद गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अपने इस जीवन में कभी भी कृष्णा का चेहरा वापस नहीं देखना चाहती।
इसी को लेकर अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द्वारा इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि अभिषेक कि अपने मामा से पिछले कुछ समय से नहीं बन रही है और इसी को लेकर अब उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उम्मीद की जाती है कि गणपति जी सभी समस्याओं का हल कर देंगे।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बयान के बाद शुक्रवार को कहा, "आज सुबह मामा-मामी की न्यूज़ आई...हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं...आंतरिक मसलों का भी समाधान हो जाएगा।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है...गणपति जी इस समस्या को हल कर देंगे।" सुनीता ने कहा था, "मैं अपनी ज़िंदगी में...कृष्णा का चेहरा दोबारा कभी नहीं देखना चाहती।"
आपको बता दें कि कृष्णा की मामी ज्ञानी गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि गोविंदा नहीं चाहते थे कि उनका आंतरिक मामला किसी भी तरह से पब्लिक में डिस्कस हो लेकिन कृष्णा ने इस बात का ख्याल कभी ना रखा इसी से लेकर उन्होंने कहा कि कृष्णा और उनके परिवार की देखरेख उनके परिवार द्वारा की गई लेकिन आज वह लोग इसका एहसान मानने की जगह हमारे ही सर पर चढ़ते हैं।