पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। सबा कमर ने अजीम खान से दूर होने का फैसला कर लिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। सबा के इस पोस्ट को देखकर उनके फैन्स भी हैरान रह गए हैं।

सबा का खास अनाउंसमेंट
सबा कमर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, 'हैलो दोस्तों, मेरे पास आप सभी के लिए एक खास अनाउंसमेंट है। कई सारे निजी कारणों की वजह से मैंने अजीम खान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है। हम अब शादी नहीं कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं आप सभी हमेशा की तरह मेरे इस फैसले को भी सपोर्ट करेंगे।'

कड़वी सच्चाईयों का पता चलने में कभी भी देर नहीं होती
सबा कमर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरा मानना है कि कड़वी सच्चाईयों का पता चलने में कभी भी देर नहीं होती। मैं हमेशा से एक जरूरी चीज क्लियर करना चाहती थी कि मैं कभी भी अजीम खान से नहीं मिली। हम केवल फोन पर ही जुड़े थे। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त है। लेकिन जैसा हम जानते हैं यह भी गुजर जाएगा। इंशाअल्लाह, आप सभी को ढेर सारा प्यार।'

अजीम पर लगे थे आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीम पर कुछ वक्त पहले एक महिला द्वारा सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए थे। कहा जाता है कि अजीम ने तब एक वीडियो भी शेयर किया था, लेकिन कुछ देर में ही उसे डिलीट भी कर दिया था।

इरफान खान के साथ किया सबा ने काम
गौरतलब है कि सबा कमर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का एक अच्छा नाम हैं। सबा पाकिस्तानी सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड में भी अपना दम दिखा चुकी हैं। याद दिला दें कि सबा कमर को दिवंगत अभिनेता इरफान खान (irrfan khan) के साथ बॉलीवुड फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) में देखा गया था। सबा ने एक इंटरव्यू में इरफान के लिए कहा था कि उनसे बहुत कुछ सीखा है। इसके साथ ही इरफान की मौत की खबर सुनकर बाकी फैन्स और सितारों की तरह ही सबा भी हैरान रह गईं थीं।

Related News