Hina Khan बीच पर सो रही थीं, तभी अचानक कोई आ धमका, बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने तुरंत उठाया यह कदम, वायरल हुईं तस्वीरें
हिना खान कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम बता रही हैl हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह मालदीव में वेकेशन इंजॉय करती नजर आ रही हैl उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी हैंl
हिना खान ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें बीच पर लेटे हुए देखा जा सकता हैl साथ ही उनके बगल में एक केकड़ा आ जाता है, जिससे उनकी रक्षा बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल करते हैंl वह उन्हें समय रहते उठा देते हैंl हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी काफी पसंद की जाती हैl दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैंl
हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दिनचर्या शेयर करती हैंl अब उन्होंने तस्वीर शेयर की हैl इसमें उन्हें बीच पर लेटे देखा जा सकता हैl वहीं रॉकी उनकी फोटो खींच रहे हैंl इस बारे में बताते हुए हिना खान ने लिखा है, 'मैं बीच पर सो रही थी और सनसेट को इंजॉय कर रही थीl रॉकी जायसवाल ने तस्वीरें खींची हैंl यह बहुत ही रिलैक्सिंग और आरामदेह थाl एक अन्य तस्वीर में उन्होंने लिखा है, 'मैं कहीं पर भी सो सकती हूंl' हिना ने आगे लिखा है, 'इस छेद में से एक छोटा केकड़ा बाहर आया और मुझे देख रहा था और जब मेरे पास आने लगा, तब रॉकी ने बिना मुझे डराए हुए, उठा दियाl'