हिना खान हमेशा ही अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। उनका फैशन सेंस वाकई में कमाल का है और इस बात में कोई दोराहें नहीं है। कई लड़कियां उनके स्टाइल को कॉपी करती है।


लेकिन हम बात करने जा रहे हैं हिना के लेटेस्ट लुक की, हाल ही में हिना खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल हिना खान एयरपोर्ट में इस लुक में नजर आई और इसके बाद उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो गई।


हिना ने व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट जंपसूट पहना। जिसमे वे वाकई में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। वाइट जंपसूट के साथ हिना ने जुड़ा हेयर स्टाइल को चुना और अपने लुक को येलो कलर के हील्स के साथ पूरा किया और इसी के साथ मैच खाता हुआ सनग्लास हिना ने कैरी किया जिसमे वे वाकई काफी खुबसुरत लग रही थी।

हिना ने मेकअप को काफी नेचुरल रखा और इस लुक के साथ बिग साइज बैग कैरी किया। बात अगर इनके वर्कफ़्रंट की करें तो टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' छोड़ने के बाद हिना इन दिनों फ़िल्म की शूटिंग व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने यूरोप के कई इलाकों में शूटिंग खत्म किया है।

Related News