नेहा कक्कड़ कभी अपने गानों तो कभी अपने रोने के वजह से चर्चा में बनी रहती है। अभी वो इंडियन आइडल सीजन 11 को जज कर रही हैं और इस इस शो को होस्ट करते हैं आदित्य नारायण। नेहा और आदित्य की शादी को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है।

आदित्य और नेहा के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री है लेकिन इनकी शादी होती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इसी बीच उदित नयारण का बड़ा बयान इनकी शादी को लेकर आया है।

BB 13:आत्महत्या करने का आरोप लगाने पर शहनाज पर भड़की हिमांशी, खोली ये पोल

BB 13: पारस की गलर्फ्रेंड आकांशा बोली हम 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन अब...

एक इंटरव्यू के दौरान उदित नारायण से बेटे की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर दोनों साथ रहना चाहते हैं इस बात से हमें कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि '' नेहा बहुत प्यारी बच्ची है अगर वह हमारे घर की बहू बनेगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेहा बहुत अच्छा गाती है और मैं उसके गाने सुनता हूँ।

आदित्य की मां रंजना नारायण भी नेहा को बेहद पसंद है। कुछ ही समय पहले इंडियन आइडल' सीजन 11 में नेहा से मिलने के लिए आदित्य का पूरा परिवार पहुंचा था।

Related News