हिना खान-शहीर शेख का गाना 'रुंझुन' आउट, केमिस्ट्री से हैरान हैं फैन्स- देखें वीडियो
ShaHina Song Runjhun Out: छोटे पर्दे के दो सबसे अच्छे दोस्त और सबसे चहेते जोड़े हिना खान और शहीर शेख पिछले कई दिनों से अपने अपकमिंग म्यूजिक एल्बम रुंझुन को लेकर सुर्खियों में थे. वहीं अब इस जोड़ी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रुंझुन सॉन्ग आउट आ गया है। साथ ही इसे कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
गाने में हिना और शहीर की हॉट केमिस्ट्री
दरअसल, हिना खान ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो (Hina Khan Video) शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन के जरिए उन्होंने गाने की आउटिंग की जानकारी दी है. बारिश में भीगी हिना शहीर की बाहों में लिपटी नजर आ रही हैं. दोनों की हॉट केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है और लोग कमेंट सेक्शन में #Shahina लिखकर दोनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
केमिस्ट्री पर फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
हिना के पोस्ट पर यूजर्स तीखे रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत जिज्ञासु'। तो दूसरे ने लिखा, 'सिजलिंग हॉट'। वहीं, तीसरे ने लिखा, 'आप दोनों से नजरें नहीं हटा सकता'। हालांकि यूजर्स काफी समय से कयास लगा रहे थे कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि हिना और शहीर ने ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।