हिना खान का 'भसूड़ी' सॉन्ग यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखे वीडियो
इंटरनेट डेस्क| टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार किसी शो और फोटोज को लेकर नहीं बल्कि अपने गाने को लेकर है। हिना खान का हाल ही में 'भसूड़ी' सॉन्ग को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। गाने को मात्र 14 घंटे 46 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए।
बता दें, हिना का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'भसूड़ी' मंगलवार शाम गीत एमपीथ्री के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। इससे पहले इस वीडियो का टीजर जारी किया गया था। इस गाने में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिग बॉस सीजन 11 में हिना के साथ कंटेस्टेंट के रूप में साथ रहे स्वामी ओम का भी जिक्र किया गया है। हिना खान के इस वीडियो में मशहूर पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल ने अपनी आवाज दी है।
फिलहाल हिना का ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। हिना खान के पहले बिग बॉस सीजन 11 में करीबी दोस्त बने प्रियांक शर्मा भी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। प्रियांक ने बादशाह का गाना 'तेरा बज मुझे जीने न दे...' में नजर आये थे।