हिना खान जो कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से लोगो के बीच काफी फैमस हुई, इस अभिनेत्री ने सात साल तक इस टेलीविजन सीरियल में काम करके हर घर में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। इसके बाद हिना को बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में भी देखा गया।

हिना खान घर में अपने मेकअप और अपने ड्रेसअप को लेकर अक्सर चर्चाओ का विषय बनी रहती थी और नकुल मेहता की अगर बात करें तो वो भी टेलीविजन की दुनिया के जाने माने सितारें है।नकुल मेहता स्टार प्लस के डैली सॉप इश्कबाज़ में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। हाल ही में हुए गोल्ड अवार्ड्स 2018 में सभी टेलीविजन सितारे एक साथ इक_े हुए। हिना खान ने इस दौरान एक सिल्वर वाईट कलर का गाउन पहनकर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया। पुरस्कार समारोह के दौरान, इसे होस्ट करने वाले नकुल मेहता ने टेली अभिनेत्री को रेट्रो सॉग 'आओ ना गले लगाओं ना' पर डांस करने के लिए हिना खान को स्टेज पर इंवाइट किया।

डांस के लिए एक्साईटेड़ हिना खान ने जैसे ही स्टेज के सैंटर में डंास करने पहुंची तो, नकुल मेहता उन्हें देखकर सरप्राईज हो गए। उनका डांस वाकई में काफी कमाल का था, इसके बाद नकुल ने कहा बस बस हिना मै बात करता हूं तुमसे। हिना के अवार्ड की बात करें तो उन्हें इस इवेंट में टेलीविजन की सबसे बेस्ट ड्रेसअप वाली एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था।

काम के सिलसिले की अगर बात की जाए तो, हिना इन दिनों कुछ स्पेशल शूट करने के लिए गोवा में है। इस दौरान उन्होनें ट्रेंच कोट पहनकर अपना एक लुक शेयर किया । इसमें उन्होनें वाईट कलर की शॉर्ट डे्रस पहनी हुई थी और खुल्ले कर्ली हेयर के साथ कानों में ईयररिंग उनके लुक को काफी अट्रेक्टिव बना रहें थें। पैरो में बूट्स और लाईट मेकअप के साथ वो कमाल की नजर आ रहीं थी। उन्होनें अपनी इन पिक्स को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।

Related News