बिग बॉस 15 के घर में इन दिनों काफी ट्विस्ट आ रहे हैं. घर में एक के बाद एक कंटेस्टेंट आपस में भिड़ रहे हैं. शो को आए अभी एक महीना ही हुआ है लेकिन इतने दिनों में सभी ने पूरे घर को सिर पर उठा लिया है. सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच कुछ समय पहले घर के अंदर हाथापाई हुई थी। अब बिग बॉस 15 के नए एपिसोड में दिखाया गया है कि सिम्बा नागपाल तीखी बहस के बाद उमर रियाज को सबके सामने स्विमिंग पूल में धकेल देती हैं। अब सिम्बा नागपाल की हरकतें उमर के फैंस को रास नहीं आ रही हैं.

कुछ लोग सोशल मीडिया पर सिंबा की जमकर क्लास ले रहे हैं। सिम्बा ने उमर रियाज को आतंकी कैसे कहा, इस बात से कई लोगों को रूबरू नहीं हो रहा है। इस समय सिंबा नागपाल की एक गलती ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है। वहीं कुछ लोग इसे सिंबा का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. वहीं आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने भी लड़ाई में उमर रियाज का साथ दिया है. जी हां, दरअसल उन्होंने ट्वीट किया है.



इस ट्वीट में वह लिखती हैं, 'आप सपोर्ट करें या न करें, यहां गलत लगता है और सही गलत। आप कितना भी बोलें, कुछ नहीं होने वाला

Related News