Himanshi Khurana और Asim Riaz ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, कपल फोटोज भी डिलीट की
बिग बॉस 13 के फेमस कपल असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने डेढ़ साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप कर लिया है। वे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं और अपनी कपल पिक्चर्स को भी सोशल मीडिया से डिलीट कर रहे हैं।
# आसिमांशी फैंस इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि जो दोनों का काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था और अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।
Breaking news
Asim n himanshi uf each other on instagram..
RT if you are happy.
BE LIKE ASIM RIAZ pic.twitter.com/YJEve4TcSm— Manoj. AsimKaChhotaBhai (@Manoj_Asim) February 28, 2021
हिमांशी और असीम को बिग बॉस के घर में प्यार हुआ। उस समय, हिमांशी पहले से ही किसी के साथ डेटिंग कर रही थी, लेकिन असीम के साथ उनके रिश्ते का पता लगने के बाद उनके लवर ने उनसे रिलेशन तोड़ लिया था।I'm Happy & said at the same time..
Asim & Himanshi both are mature they know what they are doing ..
Long distance never works, this was just an attachment & not love
It is better to end it before it runied ur entire life. Good Decision
OUR INSPIRATION RUBINA— Brown Boi ???? (@IBrownboi) February 28, 2021
असीम और हिमांशी को कुछ म्यूजिक वीडियो जैसे कल्ला सोना नहीं, ख्याल रख्या कर में भी साथ नजर आ चुके हैं। लोगों को उनके बीच की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती थी।