बिग बॉस 13 के फेमस कपल असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने डेढ़ साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप कर लिया है। वे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं और अपनी कपल पिक्चर्स को भी सोशल मीडिया से डिलीट कर रहे हैं।

# आसिमांशी फैंस इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि जो दोनों का काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था और अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।

हिमांशी और असीम को बिग बॉस के घर में प्यार हुआ। उस समय, हिमांशी पहले से ही किसी के साथ डेटिंग कर रही थी, लेकिन असीम के साथ उनके रिश्ते का पता लगने के बाद उनके लवर ने उनसे रिलेशन तोड़ लिया था।

असीम और हिमांशी को कुछ म्यूजिक वीडियो जैसे कल्ला सोना नहीं, ख्याल रख्या कर में भी साथ नजर आ चुके हैं। लोगों को उनके बीच की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती थी।

Related News