मिस्र के एक ट्रेवल एजेंट की मुसीबत में फंसे इंडियन की मदद ,बोला आप शारुख खान के देश से हो ,इसलिए ....
शाहरुख खान के पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस है जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं एक इंडियन प्रोफेसर ने मिस्र के देश का ऐसा का वाकया बताया जिसे दुनिया भर में शाहरुख खान की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अशोका यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने ट्विटर पर मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट के साथ हुए एक इंडक्शन का जिक्र किया अश्विनी मिश्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने थे ट्रांसफर में दिक्कत हो रही थी।
ऐसे में उन्होंने कहा आप शाहरुख खान के देश से है ,मुझे आप पर भरोसा है ,मैं बुकिंग करूंगा ,आप मुझे बाद में पैसे चुका देना अगर और कहीं के होते तो मैं ऐसा नहीं करता लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी शाहरुख खान किंग है ,शाहरुख खान के पूरी दुनिया में कई फैंस है जो उन्हें बहुत चाहते है।