सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सुशांत के पिता केके सिंह ने आज एक बार फिर हाईकोर्ट से फिल्म न्याय द जस्टिस की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी क्योंकि फिल्म उनके बेटे की छवि खराब करने के लिए बनाई जा रही है। दो हफ्ते पहले हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। आज कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई कि फिल्म रिलीज हुई है या नहीं।कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही वकील सुदीप सिंह ने कोर्ट से कहा कि फिल्म जस्टिस: द जस्टिस का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है.

PHOTOS: सुशांत सिंह राजपूत के इन 5 अलग-अलग अवतारों ने जीत लिया था लोगों का  दिल | These 5 different avatars of Sushant Singh Rajput had won the hearts  of people EntPKS

इसके जवाब में जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि पंद्रह मिनट का समय लेकर यह पता लगाया जा सकता है कि फिल्म ऑनलाइन रिलीज हुई है या नहीं. कोर्ट ने कहा कि अगर फिल्म रिलीज हो गई है तो मामला सुनवाई के लिए रोस्टर बेंच के पास जा सकता है लेकिन अगर फिल्म रिलीज नहीं हुई है तो वही कोर्ट मामले की सुनवाई करेगी. अदालत ने संबंधित पक्षों से कहा कि फिल्म रिलीज हुई है या नहीं इस बारे में सही जानकारी लेकर अदालत में आएं और मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह इस बात से आहत हैं कि उनके बेटे के जीवन पर फिल्में बनाकर मनोरंजन के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि सुशांत सिंह के मामले की अभी जांच चल रही है. हालांकि, सुशांत का पहला जन्मदिन 14 जून को था और एक साल बाद भी जांच एजेंसियां ​​इस सवाल का जवाब खोजने में नाकाम रही हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गई थी. सुशांत के फैंस उनके इंसाफ के लिए एक साल से संघर्ष कर रहे हैं।

sushant singh rajput revealed his sachcha pyaar: When Sushant Singh Rajput  Revealed His Sachcha Pyaar - Navbharat Times

वह इस बात को मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में कभी सुसाइड करने के बारे में सोचा होगा। सुशांत के केस पर करीब चार फिल्में बन चुकी हैं। इनमें से एक फिल्म है जस्टिस: द जस्टिस, एक का टाइटल है शशांक, तीसरी है सुसाइड या मर्डर- ए स्टार लॉस्ट, एक फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Related News