हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज से कम नहीं हैं। लोकल स्टेज शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना अब पूरे देश में फेमस हैं। बिग बॉस में आने के बाद से सपना घर-घर में पॉपुलर हो गईं। वैसे इन दिनों उनका स्टाइलिश फोटोज इंस्टाग्राम पर खूब चर्चे में है। सपना की इन तस्वीरों को देख आपको यकीन नहीं होगा कि ये सपना चौधरी है।


इस तस्वीर में सपना मस्टर्ड येलो पैंटसूट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। सपना ने यहां एक वाइट डीप नेक टॉप कैरी किया है। जिसे उन्हें हाई वेस्ट पैंट और मैचिंग ब्लेजर से पेयर किया। सपना ने अपने लुक को चोकर और स्टड ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया है।


ये फोटोज एक इवेंट की है, जहां सपना को अवॉर्ड से नवाजा गया। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'Delhiites Icon of the Year Entertainer Award' पाते हुए ओनर्ड हूं। सपना का ये ग्लैमरस लुक उनके फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है।

Related News