गोविंदा भड़के 'कुली नंबर 1' की रीमेक पर
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक आज खूब चर्चे में हैं। लेकिन यह फिल्म अभी गोविंदा को लेकर विवादों में हैं। 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर को देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। यह फिल्म सुपरहिट भी हुई |
निर्देशक डेविड धवन फिल्म के रीमेक में बेटा वरुण धवन और सारा अली खान को कास्ट किया गया है| जिसे लेकर गोविंदा थोड़े खफ़ा दिखे ।
कुछ समय पहले गोविंदा अपनी बहन कामिनी खन्ना की किताब के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे, जहां मीडिया ने गोविंदा से कुली नंबर 1 का रीमेक बनने और वरुण धवन की कास्टिंग पर गोविंदा से सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए गोविंदा काफी नाराज हो गए।
गोविंदा ने कहा, 'एक बार मैंने अपने मैनेजर को डेविड के पास भेजा और कहा कि अपना फोन ऑन रखना मुझे सुनना है कि वो मेरे लिए क्या कहते हैं। डेविड उनके मैनेजर से बोलते है कि उन्हें जो मिल रहा है वो कर लें अब वो हीरो नहीं रहें। डेविड की यह बात गोविंदा को बार-बार चुभती है | यह बात तो गोविंदा भी जानते है फिल्म इंडस्ट्री की, जब तक आप स्टार है आपको पूछा जाता है | स्टारडम खत्म, आपसे सब करनी काटने लगते है |
इसी के चलते वह आए दिन डेविड पर अपना गुस्सा निकलाते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि 'फिलहाल तो मैं यहां अपनी पब्लिसिटी के लिए आया हूं। यहां किसी फिल्म की पब्लिसिटी तो नहीं होगी।' गोविंदा के इस बयान ने साबित कर दिया कि वह बिल्कुल नहीं चाहते कि कोई उनकी हिट फिल्मों का रीमेक बने और उस पर डेविड अपने बेटे को लें।निर्देशक डेविड धवन के साथ गोविंदा की अनबन सबको पता है।