फैशन शो में इस फेमस डिजाइनर के ब्राइडल लंहगे में अदिति का दिखा ग्लैमरस लुक
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के ताज पैलेस में India Couture Week 2018 का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कई फेमस डिजाइनर अपनी कलैक्शन पेश करेंगे।
शो के पहले दिन फेमस डिजाइनर तरुण तिलहानी और अंजू मोदी के डिजाइनर कलेक्शन की पेशकश हुई जिसमें ये बॉलीवुड डीवाज अदिती राव हैदरी ने तरुण तिलहानी का ब्राइडल कलेक्शन की पेशकश की दरअसल अदिति ने तरुण तिलहानी का डिजाइन किया हुआ पिच कलर का ऑफ शोल्डर पिच शिमरी लहंगा पहना हुआ थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
इस खूबसूरत ब्राइडल अंदाज के साथ अदिति ने गले में चोकर और कानों में हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हुए थे जिसमें वह रैंप पर अपने शानदार लुक के साथ कमाल लग रही थी। डिजाइनर तरुण तिलहानी की कलैक्शन में Italian tulle, सिल्क शिफॉन और वेवेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडिया कॉचर वीक 2018 देश के सभी फैशन इवेंट्स में ये सबसे बड़ा इवेंट है। जहां पर हर साल में ट्रेंड रहने वाले कपड़ों और गहनों को दिखाया जाता है। इस इवेंट में जानें-मानें फैशन डिजाइनर शामिल हो रहें है। जिसमें अंजू मोदी, अमित अग्रवाल, रोहित बाल, रेनु टंडन, तरुण ताहिलियानी, श्यामल और भुमिका, शेन और फाल्गुनी मोर, राहुल मिश्रा, पल्लवी जयकिशन और सुनीत वर्मा जैसी बड़ी-बड़ी हस्ती शामिल हो रही है।