लड़कियों की पहली पसंद बन रही है ये स्टाइलिश टॉप, देखिए
ऑउटफिट के मामले कॉलेज गर्ल्स की पहली पसंद की बात करे तो, जींस और टॉप सबसे बेस्ट और कम्फर्ट ऑउटफिट में एक है। मौका कोई भी हो आप अपनी मर्जी के मुताबिक पैंट हो या जींस के साथ स्टाइलिश टॉप टीमअप करके यूनिक लुक पा सकती है। अगर ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो लेटेस्ट फैशन के अनुसार आपके पास टॉप के ऐसे कलेक्शन होने चाहिए।
ये खूबसूरत टॉप आप किसी भी कैजुअल पार्टी में पहन सकती है। इस टॉप के साथ आप शार्ट स्कर्ट या सिंपल शार्ट पहनते है, तो ये एक्सपेरिमेंट आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। हैवी पार्टी पर आप इंडोवेस्टर्न लुक कैरी करना चाहे तो ऐसा टॉप धोती पैंट या प्लाजो पैंट के साथ पहनें।
ये टॉप बेहद सिम्पल लेकिन ग्लैमरस है। आप इस को कभी भी पहनें ये अच्छा लगेगा इसके साथ स्कर्ट भी पहना जा सकता है।। इस तरह के टॉप बेहद खूबसूरत लगते है। हर तरह के फिगर की लड़कियां चाहें ओवरवेट हो या स्लिम इसे पहन सकती है।