इंटरनेट डेस्क| शाहरूख खान बॉलीवुड में रोमांस के किंग ​कहे जाते है। उन्होंने बॉलीवुड के अपने करियर मे हर तरह की फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह अपनी फिल्म जीरों की शूटिंग में बिजी है ​जो इस साल ​क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में दिखने वाले है। शाहरूख अपनी फिल्म के सेट से शूटिंग के वीडियों और फोटोज सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते है।

हाल ही में शाहरूख की पत्नि गौरी खान ने अपने सोशल सा​इट पर अपनी बेटी सुहाना के साथ की तस्वीरे अपने फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए अपनी बेटी सुहाना के लिए क​हा की ये बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश मां बेटी की जोडी है। शाहरूख खान हाल ही में कुछ दिन पहले अपनी फैमिली के साथ यूरोप में हॉलीडे मनाकर आए है। पुरी खान फैमिली को काफी टा​इम बाद साथ देखा गया है।

गौरतलब है कि शाहरूख के बच्चे आर्यन अपनी पढाई पुरी करने के लिए लदंन में है वही सुहाना न्यूर्याक मे रहकर अपनी पढाई कम्पलीट कर रही है। शाहरूख और गौरी खान समय समय पर अपने बच्चो से मिलने उनके पास जाते रहते है।

Related News