15 किलो की कॉस्ट्यूम पहन गौहर खान ने किया डांस
इंटरनेट डेस्क |अभिनेत्री गौहर खान आने वाली फिल्म के एक गाने के लिए काफी मेहनत कर रही है। इस बार गौहर खान एक स्पेशल डांस नंबर से पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रही हैं। दरअसल, गौहर खान एक मुजरा डांस करने जा रही है। इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफर किया हैं। इस गाने के स्टेप्स के लिए गौहर खान ने बहुत मेहनत की है।खबर है कि गौहर ने 12 किलो का कॉस्ट्यूम और 3 किलों के गहने पहनकर डांस किया है। सरोज खान गौहर ने गाने के स्टेप्स पर काफी मेहनत करवाई है। इस बारे में गौहर ने कहा कि 'हमारे पास समय कम था इसके बाद भी मैंने रिहर्सल किया। भारी कॉस्ट्यूम के चलते डांस करने में काफी परेशानी हो रही थी। साथ ही मेरे ऊपर भी ये प्रेशर था कि कहीं मेरी वजह से सरोज जी नाराज ना हो जाएं।उन्होंने आगे कहा, कई तरह की परेशानियों के बावजूद आखिरकार सब ठीक हुआ और फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद सरोज खान काफी पॉजिटीव नजर आईं। जाहिर सी बात है जब गौहर खान पर्दे पर होंगी तो उनको देखने के लिए हर कोई बेताब होगा। यह पहला मौका होगा जब गौहर इतनी भारी कॉस्ट्यूम में डांस करेगी। वहीं बताते चले हाल ही में दीपिका पादुकोण ने भी 'घूमर' गाने में काफी मेहनत की थी और उन्होंने काफी वजनी गहने और कॉस्ट्यूम पहनी थी।