निया शर्मा से प्रियंका तक, जब मेकप की वजह से इन एक्ट्रेसेज़ का उड़ा मज़ाक
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई सेलेब्स किसी वजह से ट्रोल होता दिख जाएगा, ऐसा लगता है जैसे इन्हें ट्रोल करना अब एक ट्रेंड बन चुका है। कभी कपड़ों तो कभी मेकप के लिए ये सोशल मीडिया पर लोगों के बुरे कमेंट्स का शिकार होते दिख जाएंगे।
बात करे एक्टर्स Nia Sharma की तो कुछ दिनों पहले ही अपने लिप कलर के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं, ये पहली बार नहीं है जब निया अपने ऐसे लिप कलर के लिए लोगों की आलोचनाओं का शिकार बनी हैं।
Priyanka Chopra ना सिर्फ अपने आउटफिट, बल्कि मेकप को लेकर भी ट्रोल हो चुकी हैं, इन्होंने कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्लोज-अप फोटो पोस्ट की थी,इस फोटो को लेकर कोई इनकी लिपस्टिक तो किसी ने इन्हें ढेर सारा मेकप करने के लिए ट्रोल किया।
Aishwarya Raiकी बात करे तो Cannes Film Festival 2016 में पर्पल लिपस्टिक के लिए ये डीवा ट्रोल हो चुकी हैं, किसी ने रेड कारपेट पर आने से पहले जामुन खाकर आने की बात कहकर कमेंट किया तो किसी ने कहा कि ऐसा तब होता है जब एशियन पेंट्स वाले आपकी लिपस्टिक स्पॉन्सर करते हैं।