अरबाज से तलाक के एक दिन पहले पुरे परिवार ने मलाइका से कह दी थी ये बड़ी बात
वैसे बॉलीवुड में आये दिन रिश्ते बनना - बिगड़ना कोई खास बात नहीं है। लेकिन जब दो कपल एक - दूसरे से प्यार करने के बाद शादी करते है उसके बाद भी उनका रिश्ता ना चल पाए, तब ये जानना ज्यादा जरुरी हो जाता है कि इस रिश्ते में ऐसी क्या कमी रह गयी होगी। वही जब बात हो आपके फेवरेट कपल कीतो ऐसे में उनके बारे में जानना और भी जरुरी हो जाता है। बॉलीवुड का एक ऐसा कपल जिसने शादी के 18 साल बाद एक - दूसरे को तलाक दे दिया है। यहां हम बात कर रहे है मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की। वैसे तो इनके तलाक को 2 साल पुरे हो चुके है। आज दोनों भले ही एक दूसरे के साथ न हो लेकिन बाकी सेलिब्रिटी की तरह अपने बेटे के लिए दोनों अपनी - अपनी जिम्मेदारीयां मिलकर उठा रहे है
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज ने तलाक के बाद खुलकर इस मामले पर कभी बात नहीं की है। लेकिन हाल ही में मलाइका ने करीना कपूर के रेडियो शो के दौरान गेस्ट बनकर पहुंची मलाइका ने अपने और अरबाज के तलाक से एक दिन पहले की पूरी कहानी करीना को बताई है। मलाइका, करीना से अपने और अरबाज को लेकर तलाक से एक दिन पहले बीती रात की बाते शेयर करते हुए कहा कि तलाक की कोर्ट में सुनवाई से पहले एक रात मैं अपने परिवार के साथ ही बैठी थी। परिवार के सब लोगों ने मुझसे कहा कि अपने इस फैसले पर एक बार फिर से सोच - विचार कर लो अगर ये तुम्हारा आखिरी फैसला है तो हमे तुम पर गर्व है। तुम एक स्ट्रॉग महिला हो।
मलाइका ने ये भी कहा कहा कि जब उन्होंने अपने रिश्ते में तलाक के फैसले को बताया था तब सब ने मुझे दोबारा सोचने को कहा था। परिवार में किसी ने मुझसे नहीं कहा या कोई दबाव नहीं बनाया गया इस रिश्ते को लेकर। शो में जब करीना ने मलाइका से पूछा कि क्या उनका ये रिश्ता दोबारा जुड़ सकता है! इसका जवाब मलाइका ने रिश्ते के खत्म होने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। आपको स्पेस मिलता है और किसी से अपना बेड शेयर नहीं करना पड़ता है। इससे मलाइका ने ये साफ कर दिया कि वे इस रिश्ते में वापस नहीं जुड़ना चाहती है। बता दें कि इन दिनों ये कपल अलग हो चुके है। मलाइका को इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अक्सर पार्टी और चिल आउट करते हुए देखा जाता है। खबरों के अनुसार ये दोनों जल्द ही एक - दूसरे से शादी भी करने वाले है।