बैकग्राउंड डांसर से लेकर ब्रह्मास्त्र के जूनून तक..., ऐसा था मौनी रॉय का सफर

टेलीविजन की नागिन यानी मौनी रॉय आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुआ था। मौनी रॉय ने छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। मौनी रॉय ने न केवल टेलीविजन की दुनिया में बल्कि बॉलीवुड के कई बेहतरीन अभिनेताओं के साथ भी काम किया है। आइए जानते हैं मौनी रॉय के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

बैक डांसर से ब्रह्मास्त्र तक मौनी रॉय का सफर आसान नहीं था। मौनी रॉय का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। मौनी शुरू से ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती थीं। मौनी ने अपनी स्कूली शिक्षा भी पश्चिम बंगाल से की है। इसके बाद, उन्होंने मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। इतना ही नहीं, मौनी के माता-पिता चाहते थे कि वह एक पत्रकार बने। जिसके लिए उन्हें दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन कोर्स में मौनी का एडमिशन भी मिल गया। लेकिन मौनी रॉय की दिलचस्पी हमेशा से एंटरटेनमेंट की दुनिया में थी. इस वजह से मौनी ने अपनी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और उसके बाद वह मुंबई आ गईं। ऐसे में मौनी के ज्यादातर फैंस यही सोचते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल्स से की थी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी।


इसके बाद, मौनी ने कृष्णा तुलसी के साथ एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में टीवी पर शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने 'नागिन', 'नागिन 2', 'कस्तूरी' और 'जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' समेत कई सीरियल में काम कर खूब नाम कमाया। आज के समय में मौनी की गिनती न सिर्फ टेलीविजन एक्ट्रेस बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में भी होती है. लेकिन मौनी का बॉलीवुड कनेक्शन थोड़ा पुराना है। मौनी ने बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाया। मौनी ने अपने 11 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मौनी रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 की पंजाबी फिल्म हीरो हिटलर इन लव से की थी। इस फिल्म में उन्होंने साहिबान की भूमिका निभाई थी। इसके बाद मौनी ने 2016 की हिंदी एनिमेटेड फिल्म महायोद्धा राम में सीता की भूमिका निभाई। वही साल 2018 मौनी के लिए काफी लकी रहा, इस साल वह अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में फिल्म गोल्ड में नजर आईं। 2019 में मौनी रॉय अभिनेता राजकुमार राव के साथ हिंदी फिल्म मेड इन चाइना में भी नजर आईं, हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इनके अलावा मौनी ने अपनी हालिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी।

Related News