अभी न्यू ईयर सीजन चल रहा है और ऐस समय रोमांटिक और खुशनुमा होता है, हर जगह खानपान से लेकर पार्टी का माहौल बना रहता है। क्यों न इस बार न्यू ईयर पार्टी में खास दिखने के लिए आप कुछ प्लानिंग करें, सबसे पहले मन में एक बात सामने आता है क्या पहने क्या नहीं पहने लेकिन आज हम आपके बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैशन का बेस्ट टिप्स लेकर आये है।

अगर आप रत की पार्टी में जा रही है तो आप जाह्नवी कपूर की ये ग्लिटर वाली ड्रेस वियर ये ड्रेस आपको पार्टी में ग्लैमरस लुक देगी। इस तरह के ड्रेस के साथ आप लाइट मेकअप करें और ओपन हेयर स्टाइल करे।


फुटवियर की बात करे तो पार्टी में हील वियर करें जो ऑउटफिट के साथ ट्रेंडी लुक देंगे। अगर आप चाहे तो बूट भी वियर कर सकते है ये ड्रेस के साथ आपको यूनिक लुक देगी। चिपके हुए और फिटिंग के कपड़ों का चुनाव न करें। अगर आप फिटिंग कपड़े पहने है तो आप कम्फर्ट फील नहीं करेगी। और आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती भी नहीं कर पायेगी।

Related News