बहन करीना के लुक को फॉलो करते हुए इन दिनों करिश्मा दे रही कड़ी टक्कर, देखे तस्वीरें
बॉलीवुड में बहनों की ऐसी प्यारी सी जोड़ी बॉलीवुड में मशहूर है कपूर सिस्टर्स नाम से, करिश्मा कपूर और करीना कपूर की। दोनों बहने साथ में नज़ार आती है। हाल ही मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रिटीज की उपस्थिति में शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में अभिनेत्रियां एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेसेज पहनकर पहुंची लेकिन नीली आंखों वाली करिश्मा ने खूबसूरत बैकलेस स्टाइल में साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया।
इवेंट में ब्लैक कलर की सिक्विन साड़ी में करिश्मा बहुत प्यारी लग रही हैं।करिश्मा साड़ियों और इंडियन वियर में हमेशा ही बहुत अच्छी लगती है। उनका अपना अलग स्टाइल और एलिगेंस है, लेकिन उनके द्वारा पहनी गई इस ब्लैक साड़ी में उनकी तुलना उनकी अपनी बहन करीना से की जा रही है।
बात करे करीना की तो अभी कुछ ही दिन पहले रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में करीना बतौर जज ऐसी ही साड़ी पहने नजर आई थीं। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई पीच कलर की जिस साड़ी को करीना ने पहना है उसी कलेक्शन की ब्लैक साड़ी करिश्मा को पसंद आ गई।