First Look : फिल्म केसरी की शूटिंग खत्म, अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा की पहली झलक
फिल्म 2.0 में तारीफ बटोरते हुए अब अक्षय कुमार एक और एक्शन मूवी की ओर बढ़ चुके है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हो रही थी। वहीं, फिल्म के सेट से अक्षय और परिणीति की तस्वीर भी सामने आई है। सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित यह फिल्म 21 मार्च 2019, यानि की होली पर रिलीज होगी।
फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। करण जौहर की प्रोडक्शन तले यह फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनी है। फिल्म में काफी एक्शन भी है।
यह फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में रही है। दरअसल, अक्षय कुमार की इस फिल्म का ऐलान साल 2017 की शुरुआत में ही हुआ था। लेकिन अब कहबर सामने आ चुकी है कि यह फिल्म 21 मार्च 2019 में रिलीज होगी।