साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन फिल्म जगत के लिए यह बेहद खास साल रहा। इस साल साउथ इंडस्ट्री से काफी बड़ी फिल्में सामने आई और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस सहित कलेक्शन में बेहद उम्दा काम किया और लोगों की उम्मीदों से आगे निकल गई।

अच्छी फिल्मों के चलते इन फिल्म में किरदार निभाने वाले किरदारों को भी काफी सराहना मिली और इसी के साथ साथ इस साल की एक बड़ी फिल्म माने जाने वाली किए जी अब को लेकर भी कई लोगों द्वारा सराहना की गई। वहीं इस फिल्म में के जी अपने एक्टिंग कर रहे हरीश ने अब खुद को कैंसर से पीड़ित होने को लेकर पुष्टि कर दी है।

इस मामले को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा- इसलिए फिल्म में रखी थी लंबी दाढ़ी

केजीएफ सीरीज़ में 'कासिम चाचा' का किरदार निभाने

वाले अभिनेता हरीश रॉय ने बताया है कि वह 3-साल से

थायरॉइड कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया, "बीमारी से

गर्दन में आई सूजन छिपाने के लिए.. केजीएफ' में मैंने लंबी

दाढ़ी रखी... मैंने सर्जरी रुकवा ली क्योंकि पैसे नहीं थे।"

बकौल रॉय,"मैं (कैंसर के) चौथे चरण में हूं..चीज़ें बदतर

हो रही हैं।

आपको बता दें कि फिल्म में उनके किरदार को बहुत ही सराहना मिल रही थी। और उसके दार को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।

Related News