Fashion tips: प्रियंका चोपड़ा की तरह आप भी अपने पति की पुरानी शर्ट को इस तरह से करे वियर
कई बार आपने देखा होगा कि कई सेलिब्रिटीज़ अपने पति की शर्ट्स को कैरी करती हैं। उनके स्टाइल को आप ना सिर्फ़ फ़ैशनेबल कहते हैं बल्कि यह देखने में भी काफ़ी कूल लगता है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर खान तक अपने पति की शर्ट्स में नज़र आ चुकी हैं। यही नहीं उनकी इन ओवर साइज़ शर्ट्स को कैरी करने का अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद भी आता है।
आप चाहें तो इन सेलेब्स की तरह इन शर्ट्स को सिंपल तरीक़े से कैरी कर सकती हैं, लेकिन अगर आप कुछ फ़ैशनेबल तरीक़ा चाहती हैं तो हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे ही आइडियाज़, जिसे आप पति की पुरानी शर्ट्स से रिक्रिएट कर सकती हैं।
पुरानी शर्ट से बनाया गया वन पीस समर लुक के लिए परफ़ेक्ट है। पुरानी शर्ट से आप इस ड्रेस को तैयार कर सकती हैं, यह देखने में काफ़ी कूल लगेगा। इसके अलावा समर के अनुसार कंफर्टेबल भी है। हालांकि यह लाइट कलर की शर्ट से तैयार किया गया है, अगर आप चाहें तो डार्क या फिर दूसरा कोई कलर भी चुन सकती हैं।