एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी खूबसूरती के साथ शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ रिलीज हुई है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कियारा जल्द ही यूट्यूब पर अरबाज खान के शो पिंच-2 में नजर आने वाली हैं। अरबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें कियारा ट्रोलर्स को करारा जवाब देती दिख रही हैं। कियारा बोलीं कि लोग मुझे कहते हैं ये घमंडी है क्योंकि इसने पिक्चर नहीं की। ऐसा नहीं है इसके पीछे कुछ वजह तो होगी ना। दरअसल कियारा किसी फिल्म का ऑफर ठुकराने को लेकर जवाब दे रही थीं।


इसके बाद अरबाज उन्हें एक ट्रोलर का कमेंट पढ़कर सुनाते हैं, ‘क्यों अक्षय कुमार के साथ अपनी ऐसी की तैसी करवा रही हो बेवकूफ औरत’। इस पर कियारा कहती हैं कि मेरे ख्याल से हमें कमेंट्स पढ़ते हुए ये पता होना चाहिए कि हमें कहां लाइन ड्रॉ करनी है। कियारा ने अक्षय के साथ 'गुड न्यूज' और 'लक्ष्मी' फिल्म में काम किया है। कियारा ने कहा कि ज्यादातर समय वो ट्रोलर्स को इग्नोर करती हैं, लेकिन कुछ कमेंट उन्हें पिंच करते हैं और मानसिक तौर पर उन्हें हर्ट करते हैं। मैं चाहे ट्रोल्स को इग्नोर भी कर दूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी मां इसे पढ़ेगी, मेरे पिता इसे पढ़ेंगे और उन्हें यह पसंद नहीं है।

कियारा ने उन सवालों पर भी सफाई दी जिनमें कहा गया था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। कियारा ने कहा कि मैं एक इवेंट के लिए गई थी, वहां से जो फोटो बाहर आए तो लोग बातें करने लगे कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इसे लेकर इतने सारे कमेंट आए कि एक वक्त पर तो मैं खुद लगभग इस बात को मानने लगी थी कि मैंने कुछ किया है अपने साथ। कियारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’, वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ और ‘मिस्टर लेले’ में नजर आने वाली हैं।

Related News